बाल सम्प्रेक्षण गृह के बच्चों को निःशुल्क भोजन कराएगी बरनवाल नारी शक्ति की महिला सदस्य
मऊ। बरनवाल नारी शक्ति के सदस्यों की बैठक निजामुद्दीनपुरा स्थित कैम्प कार्यालय पर हुआ। इसमें सर्वसम्मति से 24 दिसम्बर दिन रविवार को अहिबरन जयन्ती की पूर्व संध्या पर बाल सम्प्रेक्षण गृह परदहा मिल रोड के बच्चों को भोजन कराने एवं प्राथमिक उपचार हेतु दवा वितरण का निर्णय लिया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुए सेक्रेट हार्ट स्कूल की प्रिन्सिपल किरन कृष्ण बरनवाल ने कहा कि समाज में महिलाओं का सम्मान अत्यन्त ही आवश्यक है। इसके लिए महिलाओं को स्वयं ही जागरूक होकर संघर्ष करना होगा। वरिष्ठ सदस्य एकता बरनवाल ने नेपाल में बरनवाल समाज की प्रथम महिला विधायक निर्वाचित होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए स्वजातीय बन्धुओं की महिलाओं को अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहने पर बल दिया। इस क्रम में जिलाध्यक्ष गोपालकृष्ण बरनवाल नें बरनवाल सेवा समिति के सभी सदस्यों एवं महिलाओं को समय से बाल सम्प्रेक्षण गृह मऊ में पहुचने का आह्वान किया।
इस अवसर मुख्य रूप से मधुलिका बरनवाल, अर्चना बरनवाल, स्वाती बरनवाल, मंजू बरनवाल, रेखा बरनवाल, सुमन बरनवाल, रोशनी बरनवाल, सुमिता बरनवाल, भावना बरनवाल, सौरभ नन्दिनी बरनवाल, सोनी बरनवाल, मुक्ता बरनवाल, वैशाली बरनवाल, आदि महिलाए उपस्थित रहीं।