बार-बार जुकाम औऱ खाँसी को ना समझे मामूली रोग, थोड़ी सी नादानी बढ़ा सकती है आप की परेशानी : डा .संजय सिंह
मऊ। शारदा नारायन वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वावधान में एक प्रेसवार्ता के दौरान शारदा नारायन हास्पिटल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा० संजय सिंह व क्रिटिकल केयर स्पेस्लिस्ट डा० सुजीत सिंह ने बताया कि दमा और सॉस के मरीजों की संख्या तेजी से बढती जा रही है। भारत में दमा से लगभग 1.5 सें दो करोड़ लोग प्रभावित हैं। अस्थमा फेफड़ों की एक गंभीर बीमारी है जो सांस लेने की नली को संकरा कर देती है , जिससे सांस लेनें में तकलीफ, सीने में जकड़न और खांसी आती है। इसी को ध्यान में रखते हुए दिनांक 15 जनवरी 2018 को प्रातः 11 बजे से 2 बजे तक शारदा नारायन हास्पिटल में डाक्टर मरीज सामूहिक सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें बच्चों में यह बिमारी अधिक्तर पाया गया है। अतः बच्चों के सभी अभिभावको से अनुरोध है कि डा0 संजय सिंह (हृदय रोग विशेषज्ञ) व डा0 संजय राजपाल वरिष्ठ श्वास रोग विशेषज्ञ से “दमा और सी0ओ0पी0डी0 से जुडे और अपने हर सवाल का जवाब निःशुल्क पाइये” यदि आपको बार बार खॉसी आती हो , रात को सोने के समय गले से सीटी जैसी आवाज निकलती है, आपका सॉस फूलता हो, आपके नाक से पानी, छींक या जुकाम बार बार होता है, आपकी छाती में दर्द होता है, रात में सोने के वक्त नाक से खर्रराटे आते हो, तो आप इस निःशुल्क परामर्श का लाभ उठाये इस परामर्श शिविर में निःशुल्क रजिस्ट्रेशन के लिए निम्न नम्बर पर संर्पक करें 9454868686,7379345345।