बाबू जी धीरे चलना…मऊ की सड़क पर जरा संभलना
मऊ। प्रदेश की योगी सरकार सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का चाहे जितना भी फरमान जारी कर ले लेकिन यह फरमान सच्चाई से कोसों दूर है। अभी बरसात को दो ही दिन बीते हैं कि सड़कें अपनी पोल खोलती नजर आ रही हैं। जो सड़कें गड्ढा मुक्त हुई थी वह भी अपनी बेवसी पर आंसू बहा रही हैं। जिन तस्वीरों से मैं आपको रूबरू करा रहा हूं यह तस्वीरें हैं मऊ से चिरैयाकोट रोड पर पलीगढ़ तक की सड़कों का। तस्वीरों को देखकर ही सड़कों के हालात का अंदाजा आप आसानी से लगा लेंगे एवं इस पर चलने वालों लोगों को कितना सुख सुविधा मिलता होगा यह भी अंदाज लगा लेंगे। सबसे अधिक परेशानी तो स्कूल खुलने के बाद स्कूली बच्चों को हो रही है जिला प्रशासन अगर इन सड़कों पर ध्यान दे दे तो आम राहगीर को काफी राहत होगी। ग्रामीणों ने एक स्वर में जिलाधिकारी से इस ओर पहल करने की मांग की है। लोगों ने बताया कि आए दिन सड़क की बदहाल व्यवस्था के कारण आम नागरिक गिरकर चुटहिल होते रहते हैं।