बापू की जयन्ती पर स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए भाजपा का मैराथन
मऊ। भारतीय जनता पार्टी मऊ द्वारा 2 अक्टूबर को स्वच्छता कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छता मैराथन का आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम के संबंध में जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कान्त राय ने बताया कि, राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जयंती के अवसर पर समय प्रातः 8 बजे से भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्त की अध्यक्षता में स्वच्छता मैराथन का आयोजन पं० दीन दयाल उपाध्याय की प्रतिमा गाजीपुर तिराहा से प्रारम्भ होकर भाजपा जिला कार्यालय तक किया जाएगा ।मैराथन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री महेश चंद श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा।