बस ट्रक में आगजनी की घटना में पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
मुहम्मदाबाद गोहना/मऊ। कोतवाली के हलीमाबाद गांव में स्थित एएचएनवी विद्यालय के इंटरमीडिएट के छात्र पुष्कर यादव की शनिवार को टाउन इंटर कालेज के मुख्य द्वार पर एक ट्रक द्वारा कुचल दिए जाने के बाद वहां पर भड़की आगजनी व पत्थरबाजी के विरुद्ध कोतवाली प्रभारी आरके द्विवेदी द्वारा रविवार को 10 नामजद व 250 अज्ञात युवकों के विरुद्ध दर्ज कराई गई प्राथमिकी में सोमवार प्रातः पुलिस ने एक युवक प्रिंस सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी कोलौरा को उसके घर से धरदबोचा और विभिन्न गांवों के 9 नामित अन्य की तलाश में पुलिस लगी हुई है।