बसपा नेता व ग्राम प्रधान रामवृक्ष चौहान का निधन
नदवासराय/मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के ग्राम पंचायत आरीपुर के प्रधान रामबृक्ष चौहान का टाटा मेमोरियल मुम्बई से इलाज कराकर एम्बुलेन्स से घर लौटते समय शुक्रवार को सायंकाल रास्ते में ही निधन हो गया। शनिवार को दोपहर बाद उनके घर एम्बूलेन्स के पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों, सगे सम्बन्धियों की चिल्लाहट से लोगों की आंखें नम हो गयी और गांव में मातम छा गया।
रामबृक्ष चौहान इलाज के लिए एक सप्ताह पूर्व टाटा मेमोरियल मुम्बई गये थे। वहां डाक्टर को दिखाकर दवा लेकर एम्बूलेन्स से घर चले कि शुक्रवार को सायंकाल रास्ते में आते समय दम टूट गया। वे गम्भीर बिमारी में पीड़ित थे।
घटना की जानकारी होने पर ब्लाक के एडीओ पंचायत सतीष चन्द्र मौर्य, जेई एसके सिंह, सचिव राजेश सिंह आदि तथा ग्राम प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष चन्द्रभूशण यादव सहित दर्जनों प्रधानगण राम जन् यादव, अभिषेक यादव, हृदयनारायन यादव, दामोदर यादव, लालमुनी चौहान, रामू यादव, हरिकेष चौहान, उमेश यादव, घूरा यादव, सुनील सिंह, आषीश प्रताप सिंह, रामू यादव, हरिकेश चौहान, लल्लन मौर्य आदि आकर संवेदना व्यक्त किये। बसपा के जिलाध्यक्ष राजीव कुमार पूर्व जिलाध्यक्ष बसपा अषोक कुमार, जिला महासचिव लालचन्द राम, हरिनाथ प्रसाद, जयभीम कुमार आदि उपस्थित होकर दुख प्रकट करते हुए कहा कि पार्टी ने एक अच्छा कैडर खो दिया।