खास-मेहमान

बरनवाल नारी शक्ति की सदस्यों ने बाल सम्प्रेक्षण गृह के बच्चों में किया मिष्ठान वितरण, प्राथमिक उपचार हेतु दवा का भी दिया

मऊ। बरनवाल नारी शक्ति की महिला सदस्यों ने रविवार को अहिबरन जयन्ती के उपलक्ष्य में बाल सम्प्रेक्षण गृह परदहां मिल रोड पर पहुॅचकर सैकड़ों बच्चों के बीच निःशुल्क मिष्ठान वितरण किया, साथ ही साथ बच्चों को प्राथमिक उपचार हेतु दवा का भी वितरण किया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला जायसवाल ने अहिबरन जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करती हुई विशिष्ट अतिथि अमेरिकन हेल्थकेयर साफ्टवेयर कम्पनी कर्नर हेल्थ केयर शालुसन की बंगलौर शाखा की प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीमती शालिनी बरनवाल ने कहा कि मानव जाति की सेवा करना सर्वाधिक पुण्य का कार्य होता है। उन्होने बरनवाल नारी शक्ति की महिला सदस्यों द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमो का आयोजन हमेशा किया जाना चाहिए । उन्होने स्वजातीय महिलाओं का आह्वान किया कि गृह कार्य के साथ ही प्रदेश एवं देश के विकास में अपनी सामाजिक एवं सांस्कृतिक भूमिका का निर्वहन करते हुए सशक्त भारत के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दें। तद्क्रम में कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती एकता बरनवाल एवं श्री सरिता बरनवाल नें कहा कि महिलाओ ंके कन्धों पर परिवार के साथ साथ समाज के उत्थान का भी दायित्व होता है। इस दायित्व का निर्वहन करनें के लिए महिलाओं को पूर्ण रूप से जागरूक एवं आत्मनिर्भर होना आवश्यक है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से सुमन बरनवाल, एकता बरनवाल, सरिता बरनवाल, रोशनी बरनवाल, सिमता बरनवाल, मुक्ता बरनवाल, श्रेजल बरनवाल, ममता बरनवाल, बबली बरनवाल, रेखा बरनवाल, सुभ्रा बरनवाल, श्रीमती राजू बरनवाल, भावना बरनवाल, सोनी बरनवाल, वैशाली बरनवाल आदि महिलाए उपस्थित रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला प्रोवेशन अधिकारी समर बहादुर सरोज, विधि समीक्षा अधिकारी श्रीमती रेणु पाण्डेय, सहायक अधीक्षक चन्द्रिका लाल श्रीवास्तव, जावेद अख्तर, ओमप्रकाश, बाल सम्प्रेक्षण गृह के सम्पूर्ण स्टाप का प्रेरणादायी योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5420