बनियापार सैय्यद ताहिर गांव में जेवरात एवं कपड़े उठा ले गये चोर
घोसी/मऊ। कोतवाली क्षेत्र के बनियापार सैय्यद ताहिर गांव में अवधेश यादव के घर में बुद्धवार /गुरुवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने घुस कर दो बॉक्स में रखे जेवरात एवं कपडे सहित अन्य सामान चुरा ले गए।
घोसी कोतवाली क्षेत्र केबनियापार सैय्यद ताहिर निवासी अवधेश कुमार यादव बुधवार की सायं काल भोजन करके सोने चले गए और जब सुबह जगे तो देखें कि घर का दरवाजा खुला है और पूरा सामान बिखड़ा हुआ है जिसमे दो बॉक्स में रखे जेवरात एवं कपडे गायब थे जिसमें एक सोने की हँसुली,एक मंगलसूत्र,दो कर्णफूल,दो नथुनी,चांदी का पायल,पेटी,छड़ा, माला सिक्का चांदी, चांदी का कड़ा, सोने की दो अंगूठी चुरा ले गए। इसकी परिजनों को सुबह जागने पर हुई ।इस संबंध में पीड़ित अवधेश कुमार यादव ने घोसी कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का मांग किया।