बनारस में मशहूर है शाहरुखान पान
अगर आपको इस खबर को सुनकर हैरानी हो रही है. तो आपको हैरान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आपने जो हेडलाइंस पढ़ी है. वो बिल्कुल सच है. अगर आपको भी शाहरुख खान पान का लुत्फ उठाना है. तो आपको बाबा भोले की नगरी बनारस जाना पड़ेगा क्योंकि यहीं पर आपको बनारस की मशहूर पानों में से एक शाहरुख खान पान खाने को मिल सकता है. दरअसल शाहरुख खान अपनी फिल्म जब हेरी मेट सैजल के प्रमोशन के दौरान बनारस के तंबुलम पान की दुकान पर पहुंचे थे. और यहां शाहरुख खान और फिल्म की हिरोइन अनुष्का शर्मा के साथ साथ निर्देशक इम्तियाज अली ने 70 साल पुरानी इस दुकान पर पान खाया. जिसके बाद दुकानदार सतीश ने अपने एक मीठे पान का नाम ही शाहरुख खान पान रख दिया. अब दुकानदार शाहरुख खान पान को 35 रुपये में बेच रहा है. और यहां इस पान की मांग भी खूब हो रही है. पान दुकानदार सतीश बताते हैं कि शाहरुख खान की लोकप्रियता बनारस में खूब है. इसलिए भी उनके नाम के पान की मांग काफी है. शाहरुख खान पान की मांग तो बनारस में खूब हो रही है. और इस पान की चर्चा सोशल मीडिया पर भी काफी तेज है. लेकिन ये देखने वाली बात होगी की जिस तरह पान का स्वाद लोगों को लुभा रहा है. क्यों अनुष्का और शाहरुख की फिल्म भी लोगों को लुभाएगी.