बच्चों और शिक्षकों को स्वच्छता की शपथ दिलायी
“अपना-मऊ”
कोपागंज। क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुर्थीजाफरपुर में 01 सितम्बर 2017 से 15 सितम्बर 2017 तक चलने वाले स्वच्छता पखवारे का शुभारम्भ करते हुए जिला समन्वयक निर्माण (सर्व शिक्षा अभियान) अजीत तिवारी नें विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों को स्वच्छता सम्बन्धी शपथ दिलायी। कहा कि स्वच्छता हमारे व्यवहार में दिखायी देनी चाहिए व्यक्तिगत स्वच्छता से ही हम स्वस्थ्य एवं समृद्धि राष्ट्र की कल्पना कर सकते हैं। उन्होने खुले में शौच के दुष्परिणाम व खाने से पहले व शौच के बाद हाथों की सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए अरविन्द पाण्डेय ने स्वच्छता पखवारे में होने वाले प्रतिदिन के विविध कार्यक्रमों जैसे स्वच्छता सम्बन्धी चित्रकला, पेन्टिंग, वाद-विवाद प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, परिसर की स्वच्छता के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी । प्रथम दिवस पर सभी शिक्षक व बच्चों ने स्वच्छता सम्बन्धी शपथ ग्रहण किया।
इस अवसर पर मुहम्मद मुस्तकीम, अरविन्द पाण्डेय, त्रिपुरारी राय, जयशंकर यादव, मो0 सिद्धिक, फैयाज, मोहिनी माला, ममता राय, तथा अम्बुज आदि उपस्थित रहे।