बच्चा चुराकर भाग रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ पुलिस को सौंपा
मऊ। थाना घोसी क्षेत्रान्तर्गत 5 वर्ष के बालक धर्मबीर राजभर पुत्र अंगद को अभियुक्त प्रमोद मद्वेशिया पुत्र लाल चन्द्र मद्वेशिया निवासी जुम्मनपुरा थाना कोपागंज मऊ द्वारा चोरी से उठाकर भागते समय गाँव द्वारा पकड़ लिया गया।जिससे पूछताछ में बताया गया कि भीख मांगने के नियत से चोरी कर रहा था। इस समबन्ध में थाना स्थानीय पर अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 625/17 धारा 363भादवि पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।