‘बंदूकधारी से फिर दहला अमेरिका’
अमेरिका के मिसिसिपी के लिंकन काउंटी में उस समय अफरा-तफरी मच गई…जब एक शख्स ने ताबड़-तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया…जिसमें में 8 लोगों की मौत हो गई…जबकि पांच घायल हैं…पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है…और मामले की जांच में जुटी है…यह घटना शनिवार देर रात (भारत में रविवार) की है… मिसिसिपी ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेश के स्पोक्सपर्सन वॉरेन स्ट्रेन ने कहा है कि ये घटना तीन अलग-अलग जगहों पर अंजाम दिया गया…उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया है…जहां उनका इलाज चल रहा है…साथ ही सुरक्षा बल इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुटे हैं..पुलिस ने जिस आरोपी का गिरफ्तार किया है…उसका नाम विली कोरी गोडबोल्ट बताया गया है…हालांकि पुलिस अभी इस मामले को आतंकी हादसे से जोड़ कर नहीं देख रही है.