फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ पर नहीं है प्रेम कथा
अगर आप सलमान खान और कट्रीना कैफ की आगामी फिल्म टाइगर जिंदा है को लेकर ये सोच रहे हैं कि ये फिल्म एक प्रेम कथा है. तो ऐसा नहीं है. अमूमन यही समझा जाता है कि जिस फिल्म में सलमान और कट्रीना हैं. वो एक रोमांटिक फिल्म होगी पर सलमान और कट्रीना की ये फिल्म रोमांस से अलग एक नई कथा है. ये बात खुद फिल्म के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने की है. हम आपको बता दे कि कुछ साल पहले टाइगर फर्स्ट रिलीज हुई थी. जिसमें सलमान और कट्रीना की गजब कमेस्ट्री देखने को मिली थी.