फिजी में धूम-धाम से मनाया जा रहा है भारत उत्सव
अक्टूबर, 2017 से मार्च, 2018 तक फिजी, किरीबाती, टोंगा, वानुआतू, नौरू, तुवालू और कुक आईलैंड्स में भारत उत्सव का आयोजन जारी है. उत्सव के दौरान भारतीय संस्कृति को पेश किया जा रहा है. जिनमें शास्त्रीय और लोक नृत्य, संगीत, खान-पान और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन शामिल है। यह कार्यक्रम फिजी के 6 शहरों सुवा, नाडी, लाआटोका, लबासा, बा और किरीबाती, टोंगा, वानुआतू, नौरू, तुवालू और कुक आईलैंड्स की राजधानियों में संपन्न होगा। कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है.
कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है.
2-14 नवंबर, 2017 को फिजी, किरीबाती, टोंगा और वानुआतू में गुंजन नृत्य अकादमी, कटक स्थित श्रीमती मीरा दास दल द्वारा ओडिसी नृत्य।
25-30 नवंबर, 2017 को कला क्षेत्र द्वारा रामायण प्रकरण ‘जटायु मोक्षम्’ का प्रस्तुतीकरण।
24-26 नवंबर, 2017 को फिजी में अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी सम्मेलन।
12-17 जनवरी, 2018 को फिजी और कुक आईलैंड्स में डॉ. यशोदा ठाकोर द्वारा कुचीपुड़ी नृत्य और योग प्रदर्शन।
25 जनवरी-03 फरवरी, 2018 को फिजी, नौरू और तुवालू में बॉलीवुड नृत्य और संगीत का आयोजन।
16-18 फरवरी, 2018 को फिजी में अविष्कार मंच-कला अकादमी द्वारा लोक नृत्य का प्रस्तुतीकरण।
16-18 मार्च, 2018 को फिजी में रामानुज शर्मा के लोक संगीत दल आरूग का प्रस्तुतीकरण।