फातिमा स्कूल के खेलकूद प्रतियोगिता में दौड़, लम्बी कूद, चक्का फेक, भाला फेक में छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा
मऊ। फातिमा स्कूल,ताजोपुर, में शनिवार को वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे जूनियर और सीनियर वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला क्रीड़ा अधिकारी मऊ डॉ. अतुल सिन्हा व प्रधानाचार्या सिस्टर सिंथिया पशान ने संयुक्त रूप से मशाल प्रज्ज्वलित कर के किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में 100 मीटर और 200 मीटर दौड़, लम्बी कूद, तीन किलोमीटर पैदल चाल में सब-जूनियर कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने भाग लिया । जूनियर वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर,400 मीटर, 800 मीटर दौड़, चक्का फेक, लम्बी कूद व 3 किलोमीटर पैदल चाल में कक्षा 9 व 10 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सीनियर वर्ग में 100 मीटर,200 मीटर, 400 मीटर दौड़, चक्का फेक, भाला फेक, लम्बी कूद, ऊँची कूद आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों में उत्साह, कड़ी स्पर्धा, अनुशासन व खेल भावना देखने को मिला विजयी प्रतिभागिओं को मुख्य अतिथि डॉ. अतुल सिन्हा, प्रधानाचार्या व शिक्षकों ने मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अथिति ने कहा की खेल-कूद से जीवन में लक्ष्य का निर्धारण आसान होता है ।उन्होंने कहा की स्पर्धा सदैव प्रगति का मार्ग प्रशस्त करती है। उन्होंने शिक्षकों से भी आह्वाहन किया की राष्ट्र निर्माण के पुनीत कार्य में अपनी सहभागिता आत्मीय भाव से निभाएं एवं बच्चों को विजेता बनने व धैर्य रखने का गन सिखाएं।
प्रधानाचार्या सिस्टर सिंथिया पषान ने अच्छे अनुशासन व खेल भावना हेतु बच्चों को बधाई दी। उन्होंने कहा की खेल से शारीरिक व मानसिक क्षमता का विकास होता है। मानसिक दबाव से लड़ने की शक्ति मिलती है। उन्होंने सभी प्रतिभागिओं को बधाई देते हुए उनके प्रयासों को सराहा व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। श्रेष्ट प्रतिभागिओं में आयुषी सिंह, सृस्टि राय, हर्ष श्रीवास्तव, नितीश पांडेय, दीक्षा सिंह, सुन्दर चौहान आदि प्रमुख रहे। सुभाष हॉउस प्रथम, गाँधी हाउस द्वितीय, नेहरू हाउस तृतीय व शास्त्री हाउस चतुर्थ रहे।