फर्जी दरोगा बन जेई को विद्युत कटने पर हड़काया
मऊ। विद्युत क्यों काट दिये हो, तुम्हारा दिमाग ठीक तो है, तमाशा बनाकर रखते हो तुम लोग। आप कौन बोल रहे हैं मैं दरोगा बोल रहा हूं, होश में तो हो क्यों काटे हो विद्युत। रात को अचानक विद्युत कटने के बाद जब विद्युत विभाग के जेई की मोबाइल की घंटी बजने के बाद उधर से बोलने वाले व्यक्ति ने दरोगा के रौब में विद्युत कटने पर जेई को झाड़ना शुरू किया तो फिर रुकने का नाम लिया नहीं लिया। जेई कुछ समझ पाते तब तक उस तथाकथित दरोगा ने फोन काट दिया रात को 11:00 बजे आया फोन विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर को डिस्टर्ब करके रख दिया। सुबह जब जेई थाने में जाकर अपनी बात थानेदार से बतायी कि, आपने रात को फोन किया था विद्युत कटौती को लेकर तो थानेदार महोदय अवाक रह गए, और कहा हमने तो फोन नहीं किया था। तब जेई ने अपनी पूरी बात बताई। फिर थाना इंचार्ज ने कहा कोई फर्जी दरोगा बनकर आपको फोन किया था, जेई ने अपना मोबाइल नंबर तथा फर्जी दरोगा का नंबर थाना इंचार्ज को दिया। थानेदार ने कहा कि हम इस नंबर का पता कराते हैं कि कौन व्यक्ति ऐसा किया। जेई ने बताया कि ट्रांसफार्मर लगने की वजह से विद्युत में बाधा आ रही है जिसको शीघ्र ठीक कर लिया जाएगा उधर इस तरह के फर्जी फोन के बाद विद्युत विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के अंदर दहशत का माहौल है। यह मामला मऊ जनपद के एक जूनियर इंजीनियर का है।