प्रधान ने खड़ंजा का निर्माण कराकर आवागमन की सुगम
मधुबन/मऊ।विकास खण्ड फतहपुर मंडाव के ग्राम पंचायत दुबारी के टमठा गांव के प्राथमिक विद्यालय से होकर कई गांवों के साथ आस्था व विश्वास के प्रतीक ब्रह्मबीरा बाबा के स्थान तक जाने वाले कच्चे रास्ते पर ग्राम प्रधान रंजना सिंह द्वारा खड़ंजा मार्ग का निर्माण कराने की पहल की ग्रामीणों व पड़ोसी गांव के लोगों ने जमकर सराहना किया। गुरूवार की सुबह दस बजे टमठा गांव में खड़ंजा कार्य देखने गयी प्रधान को देख गांववासी ग्राम पंचायत में व्यापक स्तर पर हो रहे विकास कार्य पर बधाई दी।
वर्षो से उपेक्षित पड़ा इस कच्चे मार्ग पर लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लोगों की परेशानी से रूबरू ग्राम प्रधान रंजना सिंह ने कच्चे मार्ग पर खड़ंजा बिछवाकर लोगों के आवागमन की राह को सुगम बनाने की इस कवायद की चहुंओर सराहना होने लगी है। मौके पर जुटे ग्रामीणों से प्रधान ने कहा कि विकास कार्य से ही गांव की तरक्की व लोगों को सुख-सुविधा मिल सकेगी। इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान प्रतिनिधि अनिल सिंह, आतीश खांन, बद्री यादव, सुग्रीव प्रसाद, मु. इद्रीश, शहनवाज खांन, जयराम पाल समेत दर्जनों ग्रामीण उपस्थित रहे।
Well done! keep it up