प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस पर मऊ के पालिका कर्मचारियों ने किया श्रमदान
मऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जम्न दिवस के अवसर पर रविवार को ‘सेवा दिवस’ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर पालिका कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने श्रमदान करके आम लोगों को साफ-सफाई एवं अपने कार्याें के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी। यह बातें नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी आशीष ओझा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बतायी हैं। इसी क्रम में आज पालिका अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रमदान करते हुये पालिका परिसर एवं कटरा के मैदान की साफ-सफाई की। उन्होंने यह भी बताया कि पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रेरणा स्वरूप प्रत्येक माह नगर के अलग-अलग क्षेत्रों की साफ-सफाई की जाती है। नगर के विभिन्न क्षेत्रों में यह कार्य निरन्तर चलता रहेगा। श्री ओझा ने बताया कि सफाई कर्मचारियों के अलावा पालिका परिवार नगर क्षेत्र की सफाई में निरन्तर अपना योगदान देता है। उन्होंने कहा कि सफाई से जीवन शैली में बेहतरी आती है और निरोग जीवन की सम्भावनाओं में वृद्धि होती है। इस लिये हमें अपने स्तर से भी प्रायः सफाई करते रहना चाहिये ताकि नये समाज के सृजन एवं स्वच्छ वातावरण की स्थापना में हमारा योगदान सुनिश्चित हो सके।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी आशीष ओझा संग कर अधीक्षक-गुफरानुल हई, सफाई निरीक्षक-नरेश कुमार, अनित सिंह, कमलेश पाण्डेय, मुहम्मद फैसल, सफाई नायक आदि ने श्रम दान किया।