अपना जिला

प्रधानमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत्  www.kviconline.or.in पर मऊ के ग्रामीण बेरोजगार युवा करे आवेदन

मऊ। 18 सितम्बर,2017। प्रधानमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार सृजन कार्यक्रम वर्ष 2017-18 अर्न्तगत ग्रामीण, क्षेत्र के उद्यमियों/बेरोजगारों/आई0टी0आई0 प्रशिक्षण प्राप्त उद्यमियों/परम्परागत कारीगरों को अपने गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 30.09.2017 तक आन लाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। योजनार्न्तगत सामान्य पुरूष अभ्यर्थियों को 25 प्रतिशत एक मुश्त अनुदान/अन्य सभी को (महिलायें, पिछडी जाति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति, अल्पसंख्यक, विकलॉग एवं भूतपूर्व सैनिकों) को ‘‘35‘‘ प्रतिशत एक मुश्त अनुदान दिए जाने का प्राविधान है योजना अर्न्तगत अधिकतम रू0 25 लाख तक बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इच्छुक व्यक्ति दिनांक 30.09.2016 तक अपना आवेदन पत्र केवीआईसी की वेबसाइट www.kviconline.or.in के पश्चात एजेंसी के0वी0आई0बी0 पर आनलाइन कर दें। आनलाइन किया गया आवेदन पत्र ही मान्य होगा। आनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कापी जिला ग्रामोद्योग कार्यालय अन्धा मोड़ भीटी मऊ को प्रस्तुत कर दें। चयन की कार्यवाही जिलाधिकारी की अध्यक्षता में की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *