पौराणिक मेला स्थल देवलास के सफाई के लिए झाडू लेकर निकले समाजसेवी अजय जायसवाल
नदवासराय/मऊ।ऐसा ही हुआ शनिवार को प्रातःकाल में जब पौराणिक मेला देवलास के सफाई के लिए झाडू लेकर समाजसेवी अजय जायसवाल अपने साथियों में साथ प्रातः कूद पड़े। झाडू चलने लगा एक के बाद एक आते गये और कारवां बढ़ता गया। कूडों के ढेरों को लेकर टै्क्टर में लाद कर बाहर फेकते गये। श्रद्धालु इस सफाई अभियान को देखते रहे। प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक पूरा मेला क्षेत्र साफ नजर आने लगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि समाजसेवी अजय जायसवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई की समस्या, पर्यावरण का संकट विकट होने और उसके कारणों को समझने के लिए गांवों की परम्परा और बदलाव के बीच हो रहे टकराव पर ध्यान देने की जरूरत है। आगे बताया कि मेला क्षेत्र का नियमित प्रतिदिन सफाई करूंगा और कूड़ों का निपटान मेला क्षेत्र से बाहर होगा। स्वच्छ भारत का अभियान इस सम्बन्ध में मोदी व योगी का संदेश। अब समय आ गया है स्वच्छ भारत के सपने को राष्ट्र निर्माण से जोडने का। सफाई व स्वच्छता एक जुनून है किसी को जब इसकी याद आती है तो कुछ न कुछ गुजरता है। मेला के दुकानदारों, व्यापारियों, दर्षकों ने इस अभियान की प्रषंसा करते दिखें। इस सफाई अभियान में उनके सहयोग में डा0 राममूरत यादव, बृजेष गुप्ता, हृदयनरायन, अनुराग यादव, एडवोकेट रूद्रप्रताप सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अभिशेक यादव, अजय यादव, संतोश सिंह समाजसेवी, सत्येन्द्र चौरसिया, चन्दन चौबे, ष्यामसुन्दर पाण्डेय आदि लगे रहे।