पोखरे में डूबने से दो सगे भाइयों सहित तीन की मौत
■ तीनों बच्चे एक ही परिवार के थे
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद के आसनडीह क्षेत्र में सोमवार को किसी समय पोखरे में डूबने से तीन भाईयों की मौत हो गई। बभनी थाना के चपकी गांव में तीनों भाई सोमवार को घर से महुआ चुनने के लिए निकले थे। सोमवार की देर शाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की।
रात को करीब नौ बजे तीनों बच्चों का कपडा शक्ति दयी सरकारी बाउली के पास मिला।
सूचना पुलिस को दी गयी तो पुलिस ने लोगों की मदद से बाउली से तीनों बच्चों के शव को बाहर निकाला।
मृतकों में एक ही परिवार के अमन (8), अमरेश (5) पुत्र रामलगन व सोनू (7) पुत्र नन्दलाल शामिल हैं। पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेजा दिया। जानकारी होने के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया।

