पैतृक गांव सेमरी में मनाई जाएगी कल्पनाथ राय की जयंती
मऊ। पूर्व केंद्रीय मंत्री व मऊ के शिल्पी विकास पुरुष स्व. कल्पनाथ राय की जयंती 4 जनवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी। उनकी पुत्रवधू व भाजपा नेत्री डॉ सीता राय ने बताया कि स्वर्गीय कल्पनाथ राय की जयंती विकास पुरूष के पैतृक गांव व धरोहर सेमरी गांव में मनाई जाएगी। इस अवसर पर गांव में भजन कीर्तन के साथ प्रसाद वितरण भी किया जाएगा तथा दोहरीघाट में गरीब असहाय विकलांगों वह महिलाओं के बीच कंबल वितरण किया जाएगा।