पूर्व प्रधानमंत्री, किसानों के मसीहा स्व. चौधरी चरण सिंह की 115वीं जयन्ती मनायी गयी
मऊ। जनपद के दोहरीघाट पम्प कैनाल पर स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री व किसानों के मसीहा स्व. चौधरी चरण सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं मिष्ठान वितरण करके 115वॉ जन्मदिन मनाया गया। उक्त अवसर पर किसानों को सम्बोधित करते हुए पूर्व प्रदेश महासचिव देवप्रकाश राय ने चौधरी चरण सिंह के विचारों को बताते हुए कहा कि आज पूरा देश चौधरी साहब को याद कर रहा है। देश से बेरोजगारी खत्म करना, गॉधीवादी, अर्थनीति जिसके तहत, छोटे-छोटे लघुउद्योगो एवं कुटीर उद्योगों के माध्यम से देश की गरीबी दूर की जा सकती है। पूॅजी प्रधान बड़े उद्योगों से पूॅजीपति पैदा होते है और बेरोजगारी बढ़ती है। जिलाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ने कहा कि चौधरी साहब का कहना था कि देश की खुशहारी का रास्ता खेतो-खलिहानों से होकर गुजरती है। किसान मजदूर बुनकर के बिना देश की उन्नति नही हो सकी है।
पूर्व महामंत्री मुहम्मद जकरिया ने कहा कि चौधरी साहब के रास्ते पर चलकर भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाई जा सकती है।
किसान नेता रामनवल राही ने कहा कि चौधरी साहब कहते थे कि नीतियॉ कितना हूॅ बनायी जाय नीयत अच्छी हो तो सरकारे कुछ नही कर सकती ।
उक्त अवसर पर हरिद्वार मौर्या, सुरेन्द्र यादव, गोपाल दूबे, जागीर प्रजापति, पिन्टू राजभर, सुनील कुमार राजभर, सत्येन्द्र कुमार, सर्वेश राय, रामजनम यादव, जितेन्द्र तिवारी आदि सैकड़ो लोगों ने भाग लिया।