पूर्व सांसद झारखंडेय राय की 103 वीं जयंती मनायी गयी
अमिला/मऊ। स्थानीय नगर पंचायत अमिला स्थित हनुमान मन्दिर पर देश के महान क्रांतिकारी पूर्व सांसद वामपंथ के अगुवा स्व. झारखंडेय राय की 103 वीं जयंती का आयोजन हुआ। जिसके मुख्य अतिथि रामकुंवर सिंह रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि झारखंडेय राय ने हमेशा किसान मजदूर पिछड़ों को अधिकार दिलाने का काम किया जमीदारी प्रथा का विरोध किया स्व.राय की ईमानदारी की लोग मिसाल देते हैं। समाज सेवी अमित राय ने कहा कि स्व.राय साहब जन नेता थे ऐसा जन नेता होना आसान नहीं है। कार्यक्रम के संयोजक विवेक राय ने कहा कि स्व.राय साहब के पदचिन्हों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जयंती समारोह में जयप्रकाश सिंह, संदीप चौरसिया, प्रभात शर्मा, महेन्द्र गुप्ता, मोनू गुप्ता, शिवानंद सोनकर आदि रहे।