अपना जिला

पूर्व कोतवाल आर के सिंह को घोसी कोतवाली में लोगों ने दी श्रद्धांजलि

“अपना-मऊ”

घोसी। स्थानीय कोतवाली प्रांगण में पूर्व में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रहे आर के सिंह की दुर्घटना में हुई मृत्यु के उपरांत श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। जिसमें एडिशनल एसपी  शिवा जी, उपजिलाधिकारी टीपी वर्मा, तहसीलदार श्री प्रकाश गुप्त, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम इकबाल आदि ने  स्व0आर के सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि आर्पित करते हुये उनको कर्तव्य के प्रति समर्पित रहने वाला अधिकारी बताया। साथ ही असमय दूर जाने पर दुःख व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रभारी निरीक्षक डीके श्रीवास्तव ने किया। श्रद्धांजलि सभा में वक्ता के रूप में युवा नेता आकिब सिद्दीकी दवा कल्याण समिति का अध्यक्ष अरविन्द पांडेय, अब्दुल मन्नान खान, जहाँगीर खान, ख़ुर्शीद खान, मुन्ना गुप्ता, शन्नूआज़मी, अनिलमिश्रा ,शोएब निज़ामी, प्रवक्ता मनोज सिंह, जय प्रकाश सिंह आदि लोगों ने उनके प्रति अपने अनुभव को लोगोँ के बीच रखा इसी बीच सलमान घोसवी ने अपने नज़्मों के माध्यम से लोगो को  भाव विभोर कर दिया ।कार्य क्रम में मुख्य रूप से सर्फ़राज खा, रविन्द्र उपाध्याय, अतुल मिश्र, सुनीत मिश्र सहित सैकड़ों लोगों उपस्थित रहे।अंत में सभी लोग दो मिनट मौन रहकर  स्व0 आर के सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *