पूर्वाचल प्रिमियर लिग मैच में मऊ जिले की क्रिकेट टीम के खिलाड़ियो का चयन 8 को
मऊ। जिला क्रिकेट काउन्सील आफ वाराणसी के तत्वाधान में सिगरा स्पोर्टस स्टेडियम वाराणसी में दिनांक 21 से 25 जनवरी 2018 तक पूर्वाचल प्रिमियर लिग मैच के आयोजन में भाग लेने वाली मऊ जिले की क्रिकेट टीम के खिलाडियो का चयन दिनांक 8 जनवरी को डा0 भीम राव अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम में सुबह 11 बजे से किया जायेगा
जिला क्रिकेट संघ के सचिव साबिर खान के अनुसार चयनित खिलाडियो का पाँच दिवसीय कोचिंग कैम्प लगाया जयेगा ।
प्रतियोगिता लीग कम नाक आउट के आधार पर 20/20 ओवर का खेला जायेगा जिसमे पूर्वाचल कि प्रमुख आठ टीमे भाग लेगी ।
लिग में विजेता एवं उपविजेता टीम को नगद पुस्कार के साथ-साथ पूर्वाचल ट्राफी दी जायेगी।