अपना जिला

पुलिस मुठभेड़ में मोटरसाईकिल चोर गिरोह पकड़ाया, तीन शातिर चोर गिरफ्तार

मऊ। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध/अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब जरिये मुखबिर की सूचना पर थाना कोतवाली क्षेत्रार्न्तगत आनन्द विहार कालोनी तिराहा ककरिहार भीटी रोड के पास पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 09 अदद मोटरसाईकिल व एक अदद तमंचा व एक-एक अदद खोखा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
दिनांक 06.01.18 को थाना कोतवाली टीम व स्वाट टीम की संयुक्त टीम द्वारा जरिये मुखबिर की सूचना पर की गयी कार्यवाही अभियान में थाना कोतवाली क्षेत्रार्न्तगत आनन्द विहार कालोनी तिराहा ककरिहार भीटी रोड के पास पुलिस मुठभेड़ में तीन शातिर चोरों क्रमश: योगेश, रामबली व रामप्रकाश को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 09 अदद मोटरसाईकिल व एक अदद तमंचा व एक-एक अदद खोखा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध मु0अ0सं0 05/18 धारा 307, 411, 413, 414, 420, 467, 468 भादवि व मु0अ0सं0 06/18 धारा 3/25 आयुद्ध अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में सुरेश कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, उपनिरीक्षक प्रकाश शुक्ल, शिवसागर यादव, विनोद कुमार, ब्रम्हदीन पाण्डेय, विमलेश कुमार, नवलकिशोर सिंह, मु0आ0 दयाराम मौर्य, आरक्षी सर्वेश यादव, महेन्द्र कुमार, तौसीफ खां, अनिल यादव, सुमन कुमार, अवधेश यादव, जितेन्द्र कुमार, चन्द्रशेखर सिंह, अभिमन्यु सिंह व प्रभात त्रिपाठी। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 5000 रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *