पुलिस मुठभेड़ में 3 शातिर अपराधी अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार, DIG ने पुलिस को किया सम्मानित
मऊ। अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु एसपी के चलाये जा रहे अभियान में स्वाट टीम द्वितीय व थाना चिरैयाकोट पुलिस को अहम सफलता हाथ लगी है। मुखबिर की सूचना पर चिरैयाकोट मार्ग पर एक डिग्री कालेज के समीप पुलिस मुठभेड़ में अर्न्तजनपदीय तीन शातिर अपराधियों को अवैध असलहों के साथ गिरफ्तार किया गया।
मंगलवार को स्वाट टीम द्वितीय व थानाध्यक्ष चिरैयाकोट मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र व तलाश वांछित अभि. व चेकिंग संदिग्ध व्यक्तियों के दौरान जरिये मुखबिर खास की सूचना पर चिरैयाकोट मार्ग पर एक डिग्री कालेज के पास से पुलिस मठभेड़ में अर्न्तजनपदीय तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान उक्त अभियुक्तों मे से गैंग लीडर सतीश उर्फ बबलू ने बताया गया कि वे अपने साथियों के साथ चिरैयाकोट बाजार में एक शराब की दुकान में लूट करने की फिराक में जा रहे थे कि पकड़ लिए गये।
बदमाशों को पकड़ने के बाद जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो सतीष उर्फ बबलू द्वारा बताया गया कि दिनांक 04.01.18 को मैं और अच्छेलाल राम लोग सरसेना में बैंक लूट करने जा रहे थे कि रास्ते में सेंचुई स्थित सहकारी समिति गोदाम से काफी लोग खाद खरीद कर ले जा रहे थे, हम लोगों ने देखा तो इरादा बदलकर सहकारी समिति गोदाम से 27500 रुपये तथा मोबाईल लूट कर भाग निकले तथा मोबाईल को तोड़कर नदी में फेंक दिया जिसका सिम निकालकर अपने मोबाईल में लगा लिया था। उक्त अभियुक्तों द्वारा अन्य जनपदों में भी लूट की घटना कारित करना स्वीकार किया गया।
पुलिस ने उक्त अभियुक्तों द्वारा अन्य जनपदों में की गयी लूट का विवरण में बताया कि दिनांक 18.11.17 थाना भुड़कुडा गाजीपुर क्षेत्र से एक मोटरसाईकिल व 5600 रुपये व एक अदद मोबाईल की लूट। दिसम्बर अंतिम में थाना मरदह क्षेत्रार्न्तगत मोटरसाईकिल सूपर स्प्लेण्डर की लूट। (बरामद), जनपद गाजीपुर थाना बहरियाबाद क्षेत्रार्न्तगत एलआईसी एजेंट को गोली मारकर लूट, दिनांक 06.01.18 को जनपद गाजीपुर थाना बहरियाबाद क्षेत्रार्न्तगत चिक व्यवसायी को गोली मारकर 4800 रुपये की लूट, दिनांक 09.01.18 को जनपद गाजीपुर थाना बहरियाबाद क्षेत्रार्न्तगत देशी शराब की दुकान से 25 हजार रुपये की लूट तथा गाजीपुर से कई अन्य मुकद्मों में वांछित चल रहे हैं।
पुलिस ने जिन अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया है उनमें सतीष उर्फ बबलू यादव पुत्र राजनरायण निवासी अकबरपुर अहियाई थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर, दीपक यादव पुत्र मोखन निवासी साहपुर शमशेर खां थाना सादियाबाद जनपद गाजीपुर, बाबूनन्दन यादव पुत्र हरिनाथ यादव निवासी घटारो बुढ़ानपुर थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर।
जबकि अच्छेलाल राम पुत्र शिवजोर निवासी पिलखुआ थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ भागने में सफल रहा।
पुलिस ने अपराधियों से 01 अदद पिस्टल 9 एमएम, 01 अदद जिंदा व 01 अदद खोखा कारतूस, 02 अदद तमंचा व 02 अदद जिंदा व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, लूट के 8300 रुपये, सोसायटी से लूट की एक अदद सिम कार्ड व लूट की एक अदद मोटरसाईकिल बरामद किया है।
गिरफ्तार कर्ता पुलिस टीम में राहुल कुमार थानाध्यक्ष चिरैयाकोट, उ0नि0 संजय सरोज प्रभारी स्वाट टीम द्वितीय, बीके सिंह, शिवप्रकाश यादव, राजनरायण पाण्डेय, एचसीपी सेनापति, आरक्षी राणाप्रतापा, अजय यादव, मान सिंह, राजेश सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, रजनीश शुक्ला, जवाहर सरोज, विवेक पाण्डेय, आरक्षी चालक शत्रुधन यादव, शैलेन्द्र कन्नौजिया सर्विलांस सेल। पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ द्वारा उक्त पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 25 हजार रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। अभियुक्त सतीष उर्फ बबलू पर 12 मुकदमों का अपराधिक इतिहास है जो गाजीपुर व वाराणसी जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज है।