अपना जिला

पुलिस परिवार परामर्श के में 17 मामले का हुआ निस्तारण

मऊ। पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र की बैठक रविवार को अपर पुलिस अधीक्षक शिवाजी शुक्ला के निर्देशन में पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में हुई। इसमें 34 परिवारिक मामले आये जिसमें परामर्श केन्द्र के सदस्यों के प्रयास से 17 मामले का निस्तारण हुआ। शेष मामलों में पक्षकारो को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया ।परामर्श केन्द्र के सदस्यो के प्रयास से सरोज व प्रेमचन्द, रेखा सोनकर व संजय तथा शबाना व इम्तेयाज तथा पूजा व अमित के मामले में पक्षकार अपना मतभेद भुला कर साथ-साथ रहने को तैयार हो गये। वही काशीनाथ व सधना अर्चना देवी व श्रवण, शशि भारती दुर्गविजय, के मामले में न्यायलय में मुकदमा विचाराधीन होने के कारण पत्रावली निस्तारित कर दी गयी। शहरनुन्नेशा व इफ्तेखार ने भी अपना मतभेद भुला कर साथ-साथ रहने को तैयार हो गये। वही धंनजय व गुडिया, प्रिति गुप्ता व ओमकार, शमसुल व शबनम, सिन्धु देवी व जय हिन्द, विवेक तिवारी व माला, सेराज अजमद व साहजेब, शषि भारती व दुर्ग विजय, लक्ष्मी व नन्दन, देवेन्द्र कुमार व पूनम भारती, पूजा व चन्दन की पत्रावली पक्षकारो के लगातार अनुपस्थिति के चलते निस्तारित कर दी गई। शेष मामलों में पक्षकारों के अनुरोध पर बैठक की अगली तिथि एक अक्टुबर 2017 नियत कर नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर परामर्श केन्द्र के सदस्यगण सर्वेश दुबे, विनोद कुमार सिंह, रत्नेश पाण्डेय, इब्राहिम सेवक, मौलवी अरसद, डॉ एम ए खान, महिला आरक्षी प्रमिला पटेल व मृदुला मौर्या ने मामलो के निस्तारण में सहयोग दिया। इस मौके पर काफी संख्या में पक्षकार व उनके परिजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *