अपना जिला

पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र चार मामलों का हुआ निस्तारण

“अपना-मऊ”

मऊ। पुलिस परिवार परामर्श केंद्र की बैठक रविवार को पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक शिवाजी शुक्ला के निर्देशन में हुई। इस दौरान 38 पारिवारिक मामले आए, जिसमें परामर्श केन्द्र के सदस्यों के प्रयास से चार मामलों का निस्तारण हुआ। शेष मामलों में पक्षकारों की ओर से सुलह के लिए एक अवसर की मांग की गई। जिस पर उनकी पत्रावलियों में बैठक की अगली तिथि 17 सितंबर 2017 नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया।
परामर्श केंद्र के सदस्यों के प्रयास से संगीता यादव और दुर्गेश यादव, सरिता देवी और प्रदीप कुमार, पूजा मद्धेशिया और अमित ने अपनी आपसी मतभेद भुलाकर खुशी से साथ रहने को राजी हो गये। अनिता यादव और अजीत यादव ने भी पिछली तिथि पर विदाई के बाद आज परामर्ष केन्द्र के समक्ष उपस्थित होकर अपनी पत्रावली निस्तारित करा लिया। वही नजरीन खॉ पिड़ीता के पति को बार बार बुलाने पर भी उपस्थित नही होने पर परामर्श केन्द्र के सदस्यों ने न्यायिक कार्यवाही हेतु प्रेषित किया और अहमद रजा बनाम रूखशाना बानो के मामले का प्रकरण न्यायालय में लंबित होने के चलते पत्रावली बंद कर दी गयी।
शशी को परामर्श केन्द्र के सदस्यों के समझाने से परामर्श केन्द्र से ही अपने पति दुर्गविजय के साथ ससुराल जाने को तैयार हुयी। बैठक में परामर्श केन्द्र के सदस्यगण अर्चना उपाध्याय, सर्वेश दूबे, रत्नेश पांडेय, डॉ एमए खान, इब्राहिम सेवक, मौलवी अरशद, महिला आरक्षी मृदुला मौर्या और प्रमिला पटेल ने मामलों के निस्तारण में अपना योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *