पांच वारन्टी अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ। जनपद के विभिन्न थानों द्वारा दिनांक 16.10.17 को थाना मुहम्मदाबाद पुलिस द्वारा वारन्टी अभियुक्त जय प्रकाश पुत्र बोधा निवासी जमालपुर, बहादुर चौहान पुत्र रामदर्शन चौहान निवासी कोईरीयापार थाना मुहम्मदाबाद, थाना हलधपुर पुलिस द्वारा वारन्टी अभियुक्त शिवनारायन प्रजापति पुत्र शुदामा निवासी बेलौझा थाना हलधरपुर, थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा वारन्टी अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र मोती निवासी मुहम्मदाबाद सिपाह थाना मुहम्मदाबाद व थाना कोपागंज पुलिस द्वारा वारन्टी अभियुक्त हरिवंश पुत्र गरीब निवासी बसारतपुर थाना कोपागंज मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।