पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पूर्व छात्र शशिकान्त व ई. रमाकान्त हुए सम्मानित
नदवासराय/ मऊ। शिक्षा क्षेत्र बड़राँव अन्तर्गत ग्राम पंचायत नदवासराय में स्थापित पब्लिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय वार्षिक उत्सव एवं विद्यालय से कैरियर प्राप्त किये छात्र का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आरम्भ में मुख्य अतिथि आर0डी0 यादव ने माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्जवलित किया। इस उपरान्त विद्यालय की छात्राओं ने प्रार्थना, स्वागत गीत, नाट्य कला, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आदि प्रस्तुत कर समाज में हो रहीं बुराईया, दहेज-एक अपराध आदि से बचने के नुख्शे दिखाये, जिसे देख अभिभावक व शिक्षक भाव-विभोर हो गयें। विद्यालय से कैरियर प्राप्त किये छात्र शशिकान्त (राजपत्रित अधिकारी) इन्जीनियर रमाकान्त यादव को सम्मानित करते हुए विद्यालय प्रधानाचार्य रामधनी यादव ने कहा कि इस शिक्षा के मन्दिर से अब तक प्रदेश स्तरीय छात्रवृति प्रतियोगिता में 19 बच्चें, जवाहर नवोदय विद्यालय में 20 बच्चें, ए0एम0यू0 अलीगढ में एक बच्चा व विद्यालय से 56 बच्चें इन्जीनियरीग, प्रोफेसर, सैनिक, मेडिकल, शिक्षक आदि पदों पर कैरियर प्राप्त कर सामाजिक सेवा करते हुए अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहें है। कार्यक्रम के अन्त में शिक्षक धर्मेन्द्र चौहान ने अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा एक ऐसी कुन्जी हैं। जिसे ग्रहण कर व्यक्ति ऊँची से ऊँची सिढ़ियां प्राप्त कर सकता हैं। इस कार्यक्रम में श्यामकुवर राजभर, रामबबृक्ष चौहान, अमरजीत सिंह, राना धीरेन्द्र सिंह, नगमा, मनिता, सुधा गांंड़, अनुराधा विश्वकर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।