पद्मावती के विरोध में घोसी में संजय लीला भंसाली का पुतला फूंका
घोसी/मऊ। क्षत्रिय सेना पकड़ी द्वारा नगर में वृहस्पतिवर को फिल्म पद्मावती के रिलीज के विरोध में बड़ागांव मोड़ से लेकर तहसील मुख्यालय तक मार्च निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। तहसील पर निर्देशक संजय लीला भंसाली का पुतला भी दहन किया।
फिल्म पद्मावती के विरोध में क्षत्रिय सेना के लोग हाथों में तलवार,लाठी लेकर नगर के पकड़ी मोड़ से दुकानदारों से अपने समर्थन में दुकानो को बंद करने की अपील करते हुये बड़ागांव मोड़ पहुच कर वापस बस स्टेशन,स्टेशन रोड,होते हुये तहसील पहुच कर संजय लीला भंसाली का पुतला दहन कर विरोध जताया।
इस अवसर पर क्षत्रिय सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि रानी पद्मावती हम सब की माँ है।देश की शान है।जिन्हों ने जौहर कर देश के साथ महिलाओं की अस्मिता की रक्षा किया था।उनका अपमान बर्दास्त नही करे गे।संजय लीला भंसाली का यह कार्य हम सबके स्वाभिमान के विरुद्ध है।इस का विरोध चलता रहेगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष शरद उर्फ़ संतोष सिंह, प्रदीप सिंह सिसोदिया, उदय प्रताप सिंह,मृत्युंजय परमार,विपिन सिंह, अभिनव, शुभम, सूजीत सिंह आदि रहे।