पं0 दीन दयाल जन्म शताब्दी वर्ष पर फुटबाल एवं वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन
मऊ। जिला स्तरीय जूनियर बालक फुटबाल एवं वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन खेल निदेशालय, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा निर्धारित कार्यक्रमानुसार पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला खेल कार्यालय, मऊ द्वारा दिनांक 26 व 27 सितम्बर, 2017 को जिला स्तरीय जूनियर बालक फुटबाल एवं वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। उक्त प्रतियोगिता में केवल जूनियर आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व खिलाड़ियों को अपने आधार कार्ड तथा विद्यालय द्वारा प्रदत्त जन्मतिथि प्रमाण पत्र की छायाप्रति एवं मूल प्रति कार्यालय में प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। प्रतियोगिता में प्रविष्टि निःशुल्क है। प्रतियोगिता में विजेता व उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। अतः उपरोक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु इच्छुक जनपद की जूनियर बालक फुटबाल एवं वालीबाल टीमें अपनी प्रविष्टि की सूचना दिनांक 22.09.2017 को सायंकाल 5.00 .बजे तक जिला खेल कार्यालय, स्पोर्ट्स स्टेडियम, मऊ में अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें। अधिक जानकारी हेतु जिला खेल कार्यालय,मऊ में सम्पर्क स्थापित करें।