न्यू एम्बीशन जीके कम्पटीशन में फर्स्ट ग्रुप में प्रथम सुमय्या, द्वितीय ज़ाहिद, तृतीय दीपक व सेकेण्ड ग्रुप में प्रथम अरबाज़, द्वितीय ज़ाहिद को तृतीय स्थान
मऊ। प्रतियोगिता में भाग लेने से बच्चों के अन्दर छिपी प्रतिभाएं उजागर होती हैं, कम्पटीशन से बच्चों को एक नई राह मिलती है ये बातें सर इकबाल पब्लिक स्कूल मऊ में आर के ऐजुकेशनल आर्गेनाइजेशन द्वारा आयोजित न्यू एम्बीशन जी के कम्पटीशन पुरस्कार वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए डाक्टर नम्रता श्रीवास्तव ने कहीं । आगे उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग सिर्फ इसलिए नहीं लेना चाहिए कि हम जीतें बल्कि उस से कुछ अनुभव भी प्राप्त करना चाहिये, कम्पटीशन में भाग लेने से आपको यह पता चलता है कि आप के अन्दर कितनी योग्यता है साथ ही साथ उन्होंने कहा कि कोई भी काम बड़ा नहीं होता बल्कि आप जो भी काम कर रहे हैं उसे सही ढंग से करें यही सबसे बड़ा काम है, घर में सभी का सम्मान करें सभी को साथ लेकर चलने से ही विकास सम्भव है ,उन्होंने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोबाईल का प्रयोग सीमित करें और मोबाईल की गुलाम न बनें,मोबाईल जानलेवा भी बन चुका है इसलिए मोबाईल को अपने ऊपर हावी न होने दें जो समय आप मोबाईल को देते हैं वह किताबों को दें तो आपको ज़रूर सफलता मिलेगी ओज़ैर अहमद गृहस्थ ने कहा कि शहर में तालीम का ग्राफ ऊंचा हुआ है, शिक्षा का स्तर बढ़ रहा है, लोगों में शिक्षा के प्रति जागरूकता पैदा हो चुकी है, बच्चों को गाईड लाईन की आवश्यकता है, उनकी रूचि के अनुसार उन्हें शिक्षा दी जानी चाहिए । पूर्व पालिकाध्यक्ष तय्यब पालकी ने कहा कि लड़कों का गल्फ कन्ट्री के ख्वाब ने इनकी शिक्षा की रूचि कम कर दी है, उन्होंने बच्चों को रोज़गारपरक शिक्षा देने पर बल दिया और कहा कि समाज की मांग के अनुसार बच्चों को शिक्षा दी जाए। पूर्व पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल ने कहा कि समाज में अगर कोई भी दो कदम चलता है तो उसकी सराहना होनी चाहिए, समाज में औरतों के साथ सौतेला व्यवहार होता है और यह कड़वा सच है इसको सुनना पड़ेगा। हमारे शहर में शिक्षा में लड़कियों की तादाद ज़्यादा है अपनी लगन की वजह से लड़कियां लड़कों से आगे हैं । डाक्टर शिवशंकर सिंह पूर्व प्राचार्य डीसीएसके पीजी कालेज मऊ ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के नाम पर महिलाओं को हर तरह की सुविधाएं मुहैया करायी जा रही हैं, उन्होंने कहा कि इज़्ज़त देने से ही इज्जत मिलती है डाक्टर नूरूलहसन ने कहा कि यह प्रतियोगिता का दौर है, बड़ी कामयाबी की कहानी स्कूल से ही शुरू होती है, हर बाप की इच्छा होती है कि उसका बेटा एक अच्छे कालेज में पढ़े लेकिन गाईड लाईन न मिलने के कारण उसके बच्चों का समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है मऊ में अच्छे काउंसलर को बुलाने की आवश्यकता है प्रोग्राम की अध्यक्षता डाक्टर नूरूलहसन ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डीसीएसके पीजी कालेज मऊ के पूर्व प्राचार्य डाक्टर शिवशंकर सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल व तय्यब पालकी उपस्थित रहे प्रोग्राम का संचालन सलमान सुन्दर ने किया इस अवसर पर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया पहले ग्रुप में प्रथम स्थान आलिया गर्ल्स इण्टर कालेज मऊ की छात्रा सुमय्या खातून, द्वितीय स्थान डीएवी इण्टर कालेज मऊ के छात्र मो ज़ाहिद व तृतीय पुरस्कार डीएवी इण्टर कालेज मऊ के छात्र दीपक कुमार ने प्राप्त किया जबकि द्वितीय ग्रुप में प्रथम स्थान मो अरबाज़ (तालिमुद्दीन इण्टर कालेज), द्वितीय स्थान मोहम्मद ज़ाहिद (इलाहाबाद यूनिवर्सिटी), तृतीय स्थान आबिद मासूम (शिबली कालेज) ने प्राप्त किया। इस प्रोग्राम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त डाक्टर शकील अहमद, ज़फर अहमद, डाक्टर इम्तेयाज नदीम, मुमताज अहमद, मास्टर अश्फाक आदि उपस्थित रहे।