नॉर्थ कोरिया ने फिर किया मिसाइल परीक्षण !
नॉर्थ कोरिया जिस तरह एक के बाद एक मिसाइल परीक्षण करने में जुटा हुआ है…इससे साफ पता चलता है कि…उत्तर कोरिया किसी भी तरह की दबाव में नहीं है…और ना ही उसे अंतर्राष्ट्रीय परिषद या अमेरिका जैसे देशों का कोई डर सता रहा है…शायद यही वजह है कि…लागतार चेतावनी के बावजूद…नार्थ कोरिया मिसाइल परीक्षण कर रहा है…एक बार फिर उत्तर कोरिया ने एक स्कड श्रेणी की कम दूरी तक मार करने वाला मिसाइल परीक्षण कर अपना मंसूबा साफ कर दिया है…उधर दक्षिण कोरिया सेना ने इसकी जानकारी अमेरीका समेत अपने सहयोगी देशों को दिया…जिसके बाद जापान ने अमेरिका के साथ मिल कर उत्तर कोरिया के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है.