नेहरू इंटरमीडिएट कॉलेज के तत्वावधान में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी
रतनपुरा/मऊ।स्थानीय नेहरू इंटरमीडिएट कॉलेज के तत्वावधान में वृहस्पतिवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर दीनानाथ तिवारी ने किया। मतदाता जागरूकता रैली के पूर्व विद्यालय के छात्र छात्राओं को इस आशय का शपथ दिलाया गया कि वह लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए बिना भय और प्रलोभन के सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके बाद 600 की संख्या में छात्र छात्राओं ने रैली में भाग लिया जिसमें नारा लगाया जा रहा था वोट हमारा है अधिकार, करें नही इसको बेकार! वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है।एक वोट से होती जीत हार, वोट न हो कोई बेकार। वोटर लिस्ट में नाम लिखाये, वोटर कार्ड सभी बनवाए मतदाता जागरूकता रैली विद्यालय से होते हुए नेता चौराहा पहुंची, और वहां से पुन: विद्यालय वापस आ गए। इस रैली में डॉक्टर दीनानाथ तिवारी प्रधानाचार्य जोगेंद्र नाथ सिंह कमलापति यादव, पंडित मदन कुमार शर्मा, रविंद्र सिंह सुभाष चंद्र, प्रमोद खरवार तथा अवनींद्र सिंह प्रमुख थे।