नहर पुलिया स्थित झाड़ी में मिली युवती की लाश
रतनपुरा/मऊ। कस्बा के डिह तिलक ठाकुर स्थित नहर पुलिया के समीप एक 19 वर्षीय युवती की लाश झाड़ियों में मिलने से सनसनी मच गयी है। जिसकी सूचना हलधरपुर पुलिस को दे दी गई। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर के उसे अंत्यपरीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया।
बताया जाता है कि हत्यारों ने युवती की हत्या करने के उपरांत उसे डीह तिलक ठाकुर स्थित नहर पुलिया के पास ले आए और पुलिया से दक्षिण 50 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में फेंक कर के भाग गए। 21 दिसंबर 2017 के अपराहन 3:00 बजे के लगभग जब राहगीरों ने युवती की लाश देखी तो इसकी सूचना तत्काल हलधरपुर पुलिस को दे दी। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है! दिनदहाड़े हत्या की हुई युवती की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।