नवजीवन अस्पताल के तत्वाधान में मऊ के दरगाह में होगा राज्य स्तरीय बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन
मऊ। नवजीवन अस्पताल घोसी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ संजय वर्मा के सौजन्य से दिनांक 19 जनवरी व 20 जनवरी 2018 को मधुबन क्षेत्र के दरगाह स्थित यूनिटी एकेडमी स्कूल के मैदान में राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में धनबाद, लखनऊ बीएसएफ, वाराणसी रेलवे, डीएलडब्ल्यू सिगरा वाराणसी, गोरखपुर रेलवे स्पोर्ट्स कॉलेज, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया एवं मऊ की टीमें भाग ले रही हैं। आयोजनकर्ता टीम में राघवेंद्र कुमार यादव बबलू मास्टर, इजहार आलम, विक्रमा, नसीर अंसारी, फैयाज अहमद, नूरे आलम खान व दरगाह के प्रधान प्रशांत गुप्ता शामिल हैं।
आयोजक डा. संजय वर्मा ने बताया कि अति पिछड़े क्षेत्र दरगाह में इस प्रकार के आयोजन से खिलाड़ियों एवं युवाओं के अंदर बालीबाल के प्रति रुझान पैदा होगा। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र को चुनने का एक उद्देश्य यह भी है कि राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का प्रदर्शन देख ग्रामीण युवा हुनर सीख कर अपने क्षेत्र व मऊ का नाम रोशन करें।