नगर निकाय चुनाव के लिए सोमवार को खूब बिके नामांकन फार्म
मऊ, 06 नवम्बर,2017। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 में नगर पालिका परिषद मऊ में सोमवार को अध्यक्ष पद के लिए 04 नामांकन फार्म तथा सदस्य पद के लिए 124 नामांकन फार्म, नगर पंचायत कोपागंज में अध्यक्ष पद के लिए 05 नामांकन फार्म तथा सदस्य पद के लिए 03 नामांकन फार्म, नगर पंचायत अदरी में अध्यक्ष पद के लिए शून्य तथा सदस्य पद के लिए 11 नामांकन फार्म, नगर पंचायत घोसी में अध्यक्ष पद के लिए 03 तथा सदस्य पद के लिए 16 नामांकन फार्म विक्री हुए जिसमें 09 प्रत्याशियां का नामांकन किये, नगर पंचायत अमीला में अध्यक्ष पद के लिए 03 फार्म तथा सदस्य के लिए 15 फार्म विक्री हुआ तथा नगर पंचायत दोहरीघाट में अध्यक्ष पद के लिए कोई नामांकन फार्म नही तथा सदस्य के लिए 1 फार्म विक्री हुआ। नगर पंचायत मु0बाद गोहना में अध्यक्ष पद के लिए 05 फार्म जिसमें 01 ने नामांकन किया तथा सदस्य पद के लिए 13 फार्म विक्री हुआ जिसमें 13 का नामांकन हुआ।