नगर निकाय के प्रत्याशी चुनावी खर्च का लेखा जोखा रखें दुरुस्त, नहीं तो हो सकता है कार्यवाही
मऊ। नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 में निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों को निर्वाचन के विभिन्न मदों के व्यय हेतु बैंक खाते का प्रयोग अनिवार्य है। निर्वाचन व्यय संबधी समस्त व्यय इसी खाते से किये जायेगें। निर्वाचन व्यय हेतु प्रयोग में लाए जा रहें खाते का विवरण रिटर्निग आफिसर को अभ्यर्थियों द्वारा अनिवार्यतः उपलब्ध कराया जाएगा। निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल करने की तिथि से निर्वाचन परिणामों की घोषणा की तिथि तक के प्रतिदिन विभिन्न मदों में किये गये व्यय का लेखा जोखा रिटर्निगं आफिसर द्वारा उपलब्ध कराये गये नर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर में तिथिवार अकिंत किया जायेगा। निर्वाचन व्यय लेखे को समस्त अभ्यर्थियों द्वारा जाॅच हेतु रिटर्निग आफिसर कार्यालय से संबद्ध लेखा टीमों को प्रस्तुत करना होगा। जाॅच की तिथियाॅ 17.11.2017 एवं 24.11.2017 है। निर्वाचन व्यय के विभिन्न मदों की दरों का निर्धारण जिला अनुश्रवण समिति द्वारा करते हुए रेट लिस्ट निर्गत की गई है। निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर में समस्त प्रकार के व्यय का विवरण उपर्युक्त रेट लिस्ट में निर्धारित दरो के अनुसार ही अकिंत किया जायेगा। नर्वाचन समाप्ति के उपरान्त निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यर्थियों को अपना निर्वाचन व्यय संबंधी व्यय लेखा रजिस्टर, समस्त वाउचर, बैंक खाते संबंधी विवरण तथा शपथ-पत्र के साथ जिला निर्वाचन अधिकारी की संवीक्षा हेतु दिनांक 01.03.2018 के पूर्व कार्यालय वरिष्ठ कोषाधिकारी मऊ में जमा करना होगा। राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 पी0सी0एफ0 भवन,32 स्टेशन रोड,लखनऊ पत्र संख्या 2599/रा0नि0आ0-3/न0नि0/58-17/2017 दिनांक 27.10.2017 द्वारा नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 में निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों हेतु व्यय की अधिकतम सीमा निम्नवत् निर्धारित की गयी है-नगर पलिका परिषद के अध्यक्ष हेतु 8,00,000, सदस्य, नगर पालिका परिषद 1,50,000, अध्यक्ष, नगर पंचायत 1,50,000, सदस्य, नगर पंचायत 30,000 निर्धारित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी के परीक्षण में यदि निर्वाचन व्यय हेतु निर्धारित अधिकतम सीमा से अधिक व्यय का तथ्य संज्ञान में आता है तो अभ्यर्थियों की जमानत धनराशि जब्त कर ली जायेगी और अन्य अनियमितता पाये जाने पर उनके विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। निर्वाचन व्यय के अनुश्रवण हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा व्यय प्रभारी/सहायक व्यय प्रभारी की नियुक्ति की गयी है जिनके नाम, पदनाम, व मोबाइल नम्बर निम्नवत हैं- मनीष कुमार कुशवाहा वरिष्ठ कोषाधिकारी मऊ 8765923596, दुर्गेश कुमार सिंह वित्त एवं लेखाधिकारी (मा0शि0) मऊ 9454338734, आलोक चौधरी वित्त एवं लेखाधिकारी (बे0शि0) मऊ 9415368477 है।