चर्चा में

धू-धू कर जला ट्रान्सफार्मर, फायर फेल, जेई के बिगड़े बोल पर जाम, नगर मजिस्ट्रेट के आश्वासन पर समाप्त

मऊ। नगर अति व्यस्त इलाके मलिक टोला में मंगलवार की देर रात को अचानक ट्रांसफार्मर में आग लग गयी। आग की लपटे इतनी तेज थी कि अगल बगल घरों में आग की लपटें जाने लगी। जिससे आगे गंभीर घटना को भांप घर वालो ने अपनी छत से दूसरे की छत पे कूदकर किसी तरह जान बचाई। आग की लपटों से घरों में भी नुकसान होना बताया जा रहा है।
स्थानिय लोगों का कहना है कि आग की घटना के बाद फायर ब्रिगेड को तुरन्त फोन करने पर फोन नही उठा। जिससे आग की लपटें तारों के सहारे ऊपर तक पहुंची लेकिन फिर भी फायर ब्रिगेड नहीं पहुंची एक घंटे के बाद फायर विकेट मौके पर पंहुची और फायर के जवान जैसे ही आग बुझाने के लिए पानी को चालू किया तो उसमें प्रेशर ही नहीं बन पा रहा था। उसके बाद फायर ब्रिगेड की दूसरी गाड़ी बुलाना पड़ा। लेकिन फायर ब्रिगेड की दूसरी गाड़ी आती मोहल्ले वासियों ने मेहनत व मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
वही मोहल्ले वासियों का कहना है कि हम लोगों ने इलाके के जेई को ट्रांसफार्मर जल जाने के बावत फोन किया और बताया तो उनका साफ तौर पर कहना था कि जलता है तो जलने दो। जेई के इस व्यवहार को लेकर स्थानिय जनता में काफी आक्रोश था और उसी को लेकर मोहल्ले वासियों ने बुधवार को दोपहर में सदर चौक पर चक्काजाम कर दिया और अपनी मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट के आने पर ज्ञापन दिया। जिसपर सिटी मजिस्ट्रेट ने तत्काल ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया और जाम समाप्त हुआ।
(आसिफ रिजवी की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *