अपना जिला

धान खरीद वर्ष 2017-18 हेतु क्रय एजेन्सी पीसीएफ द्वारा 34 क्रय केन्द्रों का निर्धारण डीएम द्वारा निर्धारित

मऊ। दिनांक 19 सितम्बर,2017 सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता जनपद मऊ शिवजी यादव द्वारा बताया गया कि धान खरीद वर्ष 2017-18 हेतु क्रय एजेन्सी पी0सी0एफ0 द्वारा कुल 34 क्रय केन्द्रों का निर्धारण जिलाधिकारी मऊ द्वारा निर्धारित/चयन कर लिया गया है, जिसमे पी0सी0एफ0 क्रय केन्द्रां की संख्या 06, डी0सी0एफ0 का क्रय केन्द्र 01 तथा साधन सहकारी समितियां का 27 क्रय केन्द्र स्थापित है। पूर्वांचल में धान की खरीद 01.11.2017 से 28.02.2018 तक किया जायेगा जिसमें प्रभावी पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं। जनपद के विकास खण्ड में कार्यरत सहायक विकास अधिकारी अपने विकास खण्ड में स्थापित धान क्रय केन्द्रों में से कम से कम 05 केन्द्रों का, अपर जिला सहकारी अधिकारी प्रतिदिन अपने तहसील के कम से कम 05 क्रय केन्द्रों का निरीक्षण प्रतिदिन करेगें एवं निरीक्षण आख्या सहायक आयुक्त सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक कार्यालय को ई-मेल के माध्यम से प्रेषित करेगें। सहायक आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता मऊ शिवजी यादव द्वारा यह भी बताया गया कि आयुक्त एवं निबन्धक सहकारिता उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार क्रय केन्द्रों पर पी0ओ0एस0 मशीन, कृषकां का रजिस्ट्रेशन, नमी मापक यंत्र, छन्ने, कांटा बाट, विनोइंग फैन, वरदाना तथा पर्याप्त मात्रा में धनाराशि पी0सी0एफ0 एवं सम्बन्धित मण्डी परिषद द्वारा तत्काल क्रय केन्द्रों पर उपलब्धता सुनिश्चित कराया जाय। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *