धान की खरीद 01 नवम्बर से, विक्रय हेतु आनलाइन पंजीकरण करायें
मऊ। 22 सितम्बर,2017। खरीफ विपणन वर्ष 2017-18 के अन्तर्गत जनपद में धान खरीद 01 नवम्बर,2017 से की जानी है। शासन द्वारा कामन धान का समर्थन मूल्य 1550.00 रू0 प्रति कु0 एवं ग्रेड ए धान का मूल्य 1590.00 रू0 प्रति कु0 निर्धारित किया गया है। जिसके क्रम में आपसे अनुरोध है कि जनपद के उक्त कृषकों को ई-मेल/एस0एम0एस0 के माध्यम से अपने धान की विक्रय हेतु आनलाइन पंजीकरण विभागीय पोर्टल fcs.up.inc.com पर जनसूचना केन्द्र/इन्टरनेट कैफे में जा कर पंजीकरण कराने का कष्ट करें।