दो वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
मऊ। थाना दक्षिण टोला में दिनांक 16.10.17 को प्रभारी निरीक्षक मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान जरिये मुखबिर खास सूचना पर मतलूपुर तिराहे से मु0अ0सं0 277/17 धारा 147, 148, 149, 307, 323, 325, 504, 506 भादवि मे फरार वांछित अभियुक्त अमित राय पुत्र धनन्जय राय, विनित राय पुत्र त्रिभुवन राय निवासीगण रैनी थाना दक्षिणटोला मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।