दो मामलों में मुकदमा दर्ज कर विवेचना का आदेश
मऊ। कोतवाली थाना क्षेत्र के राजपुताना दक्षिण टोला निवासी पुष्पा देवी ने एक प्राथना पत्र सीजेएम प्रमोद कुमार सिंह के अदालत में इस आशय का प्रस्तुत किया कि 50 हजार रुपये लेकर बेचनी देवी निवासी मोहावे थाना कोतवाली सदर गाजीपुर ने आवेदिका से मुवायदावय कराकर दक्षिण टोला थाना क्षेत्र के रैनी निवासीनी सोनादेवी व गाजीपुर जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र की फरेंदा निवासिनी फूलमती देवी, व अहिलादपुर निवासिनी ममता देवी को बेच कर उक्त रकम वसूल उक्त मेरी जमीन 18 लाख मे बेंच दी त था मुवायदावय की रकम देने में हीलाहवाली करने लगी इस मामले मे आरोपी गण के विरूद्ध ममला पंजीकृत कर थाने को विवेचना का आदेश दिया । वही दूसरे मामले में दोहरीघाट थाना क्षेत्र निवासिनी लीलावती देवी ने आरोपी इसी थाना क्षेत्र के खरकोली निवासी जयप्रकाश पर 12 लाख व 5 लाख रु लेकर कूटरचित खतौनी दिखा कर , बैनामा कर रुपया हड़पने व मांगने पर जान मारने की धमकी देने का प्रार्थना पत्र दिया दोनों मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार सिंह ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना का आदेश दिया ।