दो गिरफ्तार
मऊ। थाना कोपागंज में दिनांक 26.10.17 को उ0नि0 अमर सिंह मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान कसारा मोड़ से मु0असं0 301/17 धारा 324,308,323,504,506 भादवि में वांछित अभियुक्त रामबहादुर पुत्र घूरा चौहान निवासी कसारा चौहान बस्ती थाना कोपागंज मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।
उधर थाना सरायलखन्सी में स0उ0नि0 विरेन्द्र बहादुर सिंह मय हमराहियान के साथ देखभाल क्षेत्र के दौरान काशी गोमती ग्रामीण बैक सलाहाबाद से जरिये मुखबिर की सूचना पर अमीन पुत्र मुस्तफा नट निवासी फत्तेपुर थाना मेहनगर जनपद आजमगढ़ के कब्जे से एक अदद चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0 478/17 धारा 4/25 आयुद्ध अधि0 का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया ।