अपना जिला

दो अदद लग्जरी स्कार्पियो व अवैध शराब के तीन धंधेबाज गिरफ्तार, एक भागने में सफल

मऊ। पुलिस डाल-डाल तो अवैध शराब के धंधेबाज अपने धंधे में पांत-पांत अपने लगे हुए हैं। अब अवैध शराब के धंधेबाज, अपने धंधे को चमकाने के लिए तथा पुलिस प्रशासन की आंखों से बचने के लिए, अपने धंधे में छोटी मोटी गाड़ियों का नहीं बल्कि सड़कों पर दौड़ने वाली लग्जरी गाड़ियों का इस्तेमाल करने लगे हैं। यही नहीं गाड़ी के साथ-साथ गाड़ी का नंबर भी वीआईपी टाइप का ले कर चल रहे हैं। ताकि सड़क पर उन्हें कोई रोकने टोकने वाला ना हो। ऐसे में अवैध शराब व्यवसाई अपने धंधे को और तेज करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। वहीं पुलिस भी उनके हथकंडे में कैसे सेंध लगे इसमें बखूबी लगी हुई है। ऐसा ही एक मामला मऊ जनपद पुलिस की पकड़ में आया। मऊ पुलिस की टीम ने अपने कप्तान ललित कुमार सिंह के अवैध शराब कारोबार/काराबारियों के पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चिरैयाकोट व स्वाट टीम द्धितीय को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब मुखबिर के जरिये यह सूचना मिलने के बाद देवखरी पुलिया के पास चेकिंग के दौरान आजमगढ़ की तरफ से आ रही दो स्कार्पियो लग्जरी वाहन से 40 पेटी अपमिश्रित देशी शराब व 40 लीटर रसायन मिलावटी तरल पदार्थ व अन्य मिलावट सामग्री बरामद कर तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार करने में कामयाबी पायी।
दिनांक 10.01.18 को थानाध्यक्ष चिरैयाकोट व स्वाट टीम द्वितीय मय हमराहियान के साथ चेकिंग के दौरान देवखरी पुलिया के पास से जरिये मुखबिर की सूचना पर योजनबद्ध तरीके से आजमगढ़ की तरफ से आने वाले वाहनो को रोककर चेकिंग शूरु कर दी गयी, कुछ समय बाद दो सफेद स्कार्पियो आती दिखायी दी जिनके टार्च की रोशनी से रोकने का इशारा किया गया तो रुकते ही वाहन से एक व्यक्ति उतरकर भागने में सफल रहा। इस दौरान मौजूद पुलिस बल द्वारा तत्परता दिखाते हुये दोनों वाहनो को घेरकर चेक किया गया तो उसमें से क्रमश: 20-20 पेटी अपमिश्रित देषी शराब व 20-20 लीटर रसायन मिलावटी तरल पदार्थ व अन्य मिलावट सामग्री बरामद कर वाहन में सवार तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्तों व फरार व्यक्ति के विरुद्ध क्रमषः मु0अ0सं0 8,9/18 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 272,273 भादवि पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया तथा उक्त दोनों वाहनों को एमवी एक्ट में सीज किया गया।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों में संदीप उर्फ डिंपू पुत्र जितेन्द्र निवासी नदवां थाना तरवां जनपद आजमगढ़, विक्की उर्फ विषेष सिंह पुत्र राधेश्याम सिंह व मनोज सिंह पुत्र रामविजय सिंह निवासी सद्दोपुर थाना मुहम्मदाबाद मऊ। जिसमें पंकज पुत्र कैलाश निवासी नदवां थाना तरवां जनपद आजमगढ़ भागने में सफल रहा।
पुलिस ने दो अदद स्कार्पियो वीआईपी नं. यूपी 70 एजे 7777 व यूपी 54 के 0101 के साथ 40 पेटी अपमिश्रित देशी शराब व 40 लीटर रसायन मिलावटी तरल पदार्थ व अन्य सामग्री बरामद करने में सफलता पायी।
अवैध शराब के धंधेबाजों को गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम में उ0नि0 राहुल सिंह थानाध्यक्ष चिरैयाकोट, संजय सरोज प्रभारी स्वाट टीम द्वितीय, बेचन सिंह, राजनरायण पाण्डेय, एचसीपी सेनापति सिंह, आरक्षी राणा प्रताप सिह, जवाहर सरोज, विवेक पाण्डेय, राकेश प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, अभिजीत सिंह। इस सफलता पर पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह द्वारा उक्त पुलिस टीम को प्रोत्साहन हेतु 5000/ रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *