अपना जिला

दोहरीघाट के नवनिर्वाचित चेयरमैन बेदाना सोनकर ने ली शपथ

दोहरीघाट। नगर के नवनिर्वाचित चेयरमैन बेदाना सोनकर को मंगलवार को पद व गोपनीयता की शपथ एसडीएम मधुबन सुरेंद्र मिश्र ने दिलाई। चेयरमैन बेदाना सोनकर समेत ग्यारह सभासद इन्दॉवती, बेचन, श्री प्रकाश सोनकर, सन्तलाल, रागिनी, सुमन, मनोज जायसवाल, दीपेन्द्र, महेंद्र साहनी और लालबाबू ने भी शपथ लिया।
नव निर्वाचित चेयरमैन वेदाना उर्फ जोगी सोनकर चेयरमैन पद की शपथ लेने के वाद कहा कि नगर की सेवा करना ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी ।कोई नगर में भूख से न मरे कोई ठण्ड से मरे यह मेरी कार्यशैली में रहेगा। कहीं किसी से कोई भेद भाव नहीं रहेगा नगर का सर्वागीण विकास कराने के लिए पुरा प्रयास करूंगा।
इस शपथग्रहण समारोह मे मुख्य रुप से सान्सद हरिनारायण राजभर, पूर्व राज्य मन्त्री राजेश त्रिपाठी, डा. एचएन सिंह, डा. ईश्वर दत्त उपाध्याय, लाल बिहारी द्धिवेदी, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव विनय कुमार राय उर्फ बन्टी, पूर्व चेयरमैन गुलाब चँद गुप्त,आलोक जायसवाल, ईओ सुचेता अरोडा, ऋषीराज मिश्र, सोमनाथ वर्मा, विकास वर्मा, रामाधीन पान्डेय, भरत भैया, शिवकुमार जायसवाल, समेत हजारों लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *