अपना जिला

देश युवा पीढ़ी का है, 18 वर्ष का हर नागरिक मतदाता अवश्य बने : प्रकाश बिन्दु

मऊ। दिनांक 25 जनवरी,2018 को आठवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मऊ जनपद पूरे उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में तथा विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को शपथ दिलायी गयी। हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जनपद में प्रत्येक बूथो पर बी0एल0ओ0 द्वारा मतदाताओं को शपथ दिलायी गयी तथा सभी कार्यालयों में भी सभी अधिकारी अपने अधीनस्थों को शपथ दिलायी। उक्त अवसर पर डी0सी0एस0के0पी0जी0कालेज में विशेष मतदात जागरूकता के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसको सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि यह देश युवा पीढ़ी का है अतः आप सभी एक स्वस्थ्य लोकतन्त्र बनाने के लिए जिनकी उम्र 01.01.2018 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है वे मतदाता अवश्य बने तथा सुदृढ लोकतन्त्र के विकास में अपना योगदान दे। अतिरिक्त उपजिलाधिकारी राजेश कुमार ने भी बच्चों को मतदाता बनने के लिए प्रेरित किया। जिला विद्यालय निरीक्षक डी0पी0सिंह ने भी उक्त अवसर पर बच्चों एवं बच्चियों को बताया कि किसी प्रकार आप मतदाता बनकर देश का भविष्य बदल सकते हैं। अन्त में प्राचार्य डा0 अरविन्द कुमार मिश्रा डी0सी0एस0के0पी0जी0कालेज द्वारा धन्यवाद दिया गया। उक्त अवसर पर नेशनल क्वीज प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को जिलाधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
उक्त अवसर पर चन्द्रप्रकाश राय, सुधा वर्मा, सर्वेश पाण्डेय, महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं तथा अध्यापक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *